BPSC news patna

Nilotpal Mirnal BPSC news patna कल रात मैं बीपीएससी के आंदोलनरत साथियों के धरना स्थल गर्दनीबाग, पटना गया था. मेरे दिल से आवाज आई कि मैं एक बार जाकर इन मेहनती, परिश्रमी, भोले-भाले साथियों से मिलूं।
और उनके साहस और उद्यम को प्रणाम करूं। इसलिए कल दिल्ली से कोलकाता जाने के क्रम में पटना उतर गया और करीब रात बारह बजे मैं धरना स्थल पर था।कुछ छात्र सोए थे, कुछ भविष्य की चर्चा करते हुए एक दूसरे को हौसला दे रहे थे।
मैंने जो देखा, वो उम्मीदों से भरा हुआ है। कुछ लोगों को लग सकता है कि आंदोलन अब शिथिल न हो जाए,लेकिन वास्तविकता ये है कि कुछ पल के लिए लहरिया लुटने वाली राजनीति अब आंदोलन स्थल और छात्रों के बीच से निकल जा चुकी है।
सारे खरपतवार अपने – अपने हिस्से का फुटेज और रील ले के निकल गए हैं। अब वहां केवल और केवल छात्र बचे हैं जो डटे हुए हैं।और यहीं से ये आंदोलन एक बार फिर खड़ा होगा।

इस बार वो ज्यादा ताकतवर होगा और अपने छात्र नेतृत्व के साथ खड़ा होगा। अब छात्र समझने लगे हैं कि अपने हित की लड़ाई उन्हें ही खुद लड़नी होगी।बाकी लोग तो आते जाते रहेंगे।
वे उन सबका भी स्वागत करने को तैयार हैं जो उनके हित के लिए उनकी आवाज बनना चाह रहे या बन रहे हैं। लेकिन आंदोलन का नेतृत्व छात्र और केवल छात्र का हो,यही विचार मैंने भी उनके साथ साझा किया और उनका भी यही कहना था।
उनकी माँग को लेकर अब सरकार को संवेदनशील होना चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि अपने नौनिहालों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए री एग्जाम कराते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामना दें।
छात्र सड़क किनारे सोए हुए हैं, ठंड की रात छात्र पर नहीं, कई बार हुकूमतों पर भारी पड़ती हैं। उम्मीद करता हूँ कि सरकार छात्रों के साथ न्याय करेगी।
फिलहाल मुझे कुछ घरेलू मेडिकल इमरजेंसी के कारण यात्रा छोड़ कर घर वापस होना पड़ा है,लेकिन आप सब का समर्थन उन छात्रों को मिले। कृपया उनके साथ खड़े होइए। जय हो।
for more info click here
BPSC ne,BPSC news patna,BPSC news patna,BPSC news patnaws patna