guru kashi university news

guru kashi university bhatinda news : पंजाब में बिहार के छात्र के साथ खुनी झरप

guru kashi university bhatinda news

पंजाब के भटिंडा में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्र शिक्षा ग्रहण करने गए है

guru kashi university bhatinda news


पंजाब के भटिंडा में गुरु काशी यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करने गए बिहार के छात्रों के साथ मारपीट का मामला उजागर हुआ है जिसमें बेतिया छात्र अतुल पांडे के निर्मम पिटाई हुई जिसमें उनका सर फट गया और बाएं पैर की हड्डी भी टूट गई है |

बेतिया के हैं एक छात्र दीपू कुमार पिता सुग्रीव तिवारी नौतन थाना के बनकटवा निवासी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि बिहारी छात्रों को बठिंडा गुरु काशी यूनिवर्सिटी कि कैंपस में घुसकर मारपीट किया जा रहा है |

हम लोग तीन लोगों से अपने रूम में कैद है रूम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं यहां चुन चुन कर हिंदी बोलने वाले बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की जा रही है पंजाब पुलिस के द्वारा भी वहां के लोकल लोगों को ही मदद की जा रही है |

पंजाब पुलिस के द्वारा जो बिहार के अन्य जिला के लड़के हैं ओम प्रकाश कुमार, सनी कुमार ,विक्की कुमार, प्रिंस कुमार ,रवि कुमार, को पड़कर वहीं घायल छात्र इंद्र कुमार, संदीप कुमार ,अतुल पांडे ,फरहान, धनंजय कुमार ,आदित्य कुमार, आदि का इलाज चल रहा है हम बिहार सरकार से या मांग कर रहे हैं कि यूनिवर्सिटी प्रशासन भी बिहारी छात्रों का साथ नहीं देती है |

यहां बिहारी छात्रों का शोषण किया जाता है जब भी कोई यूनिवर्सिटी कैंपस में कार्यक्रम होता है बाहर के छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर उपद्रव मचाते हैं तीन रोज पहले वैसा ही कार्यक्रम था|

जिसमें बठिंडा के लोकल लोग कैंपस में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट किए यह एक बार की घटना नहीं है बार-बार ऐसा बिहारी के साथ किया जाता

for more info click here

बठिंडा के गुरु काशी विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच हुई मारपीट को पंजाब और बिहार के छात्रों के बीच अंतरराज्यीय विवाद के रूप में पेश किया जा रहा है।

हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन और पंजाब पुलिस ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि यह बिहार के दो छात्र समूहों का आपसी विवाद था। पुलिस जांच कर रही है और अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

बिहार के मुख्यमंत्री ने घटना की बात स्वीकार की है और पंजाब सरकार से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top